
बिग बॉस 14 के पहले में सभी घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया गया था। इस टास्क में सभी घरवालों को एक-दूसरे के नाम का एक तोता दिया गया था। इस बार कम से कम 6 घरवालों को नॉमिनेट होना था। कप्तान को छोड़कर सिर्फ 2 घरवाले नॉमिनेशन से सुरक्षित रह सकते है। बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिनव शुक्ला , रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया, ऐली गोनी नॉमिनेट हुए हैं। वहीं कप्तान कविता कौशिक को विशेष चीज दी गई थी।

वहीं रुबीना, कश्मीरा मनु पंजाबी को बोलते हैं कि अनफेयर मत खेलो. सब देख रहे हैं. इसके बाद कश्मीरा एजाज को पानी में फेंकने से रोकने की कोशिश करती है. इसी दौरान कश्मीरा जमीन पर गिर जाती हैं.
वहीं जैस्मिन भसीन भी एजाज के खिलाफ खड़ी दिखीं. वो बोलती हैं कि इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. वहीं एजाज बोलते हैं कि आपके अंदर क्षमता नहीं है. वहीं जैस्मिन बोलती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है. वहीं एजाज बोलते हैं कि मैं आपको बर्दाश्त करता हूं.