Nissan Magnite: महज 5 दिन में 5000 बुकिंग- सबसे ज्यादा इस खास वैरिएंट को लोग कर रहे पसंद, जानें क्या है कारण

जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने भारत में हाल ही में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है, बेहद ही कम कीमत और शानदार डिजाइन से लैस इस कार को मार्केट में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पांच दिनों के भीतर मैग्नाइट के लिए 50,000 से अधिक पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिल चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, मैगन्नाइट के टॉप वैरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

31 दिसंबर से बढ़ सकती हैं कीमत: वहीं इस कार के बेस मॉडल की कीमत 4,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। जो इंट्रोडक्टरी है, यानी यह कीमत कुछ समय तक सीमित होगी। निसान इंडिया ने कहा कि ग्राहक मैगन्नाइट के व्यू-मॉनिटर, फुल 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और HRA0 टर्बो इंजन से लैस वैरिएंट की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते इसके टॉप वैरिएंट की बुकिंग ज्यादा हुई हैं। बताते चलें कि कुल बुकिंग में से 60 प्रतिशत बुकिंग मैगन्नाइट के टॉप वैरिएंट की हैं।

Nissan Magnite की यह शुरुआती कीमत 31 दिसंबर तक वैध है जिसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी नई कीमत 5.59 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती हैं। ऐसा होने पर भी यह कार अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। निसान का कहना है कि बुकिंग का एक बड़ा हिस्सा शीर्ष दो वेरिएंट – XV और XV प्रीमियम के लिए है।

इंजन स्पेक्स: Nissan Magnite SUV को दो इंजन 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। जिसमें इसका नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन 99 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

LIVE TV