आरामदायक हो जाएगा ट्रेन का सफर, Whatsapp पर ही मिलेगी लाइव लोकेशन और PNR स्टेट्स समेत तमाम जानकारी

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म करने के लिए मुंबई बेस्ट स्टार्टअप Railofy ने गुरुवार को एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर से रियर टाइम PNR Status और ट्रेन की यात्रा की जानकारी यात्री को WhatsaApp पर ही उपलब्ध रहेगी।

कंपनी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा में लगने वाला कुल समय और PNR के सर्च करने और ट्रेन के देर होने की सूचना के साथ ही स्टेशन अलर्ट जैसी तमाम सुविधाओं को यह उपलब्ध कराएगा। हालांकि Railofy के इस नए फीचर का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को अपना 10 डिजिट का व्हाट्सऐप नंबर 9881193322 पर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको तमाम जानकारी हासिल हो जाएगी।

आपको बता दें कि अभी तक यात्रियों को यह जानकारी हासिल करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था। हालांकि Railofy के इस नए फीचर के बाद अब ट्रेन से जुड़ी अलग-अलग जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।

LIVE TV