
एप्पल मोबाइल कंपनी के चहेतों को लेटेस्ट आईफोन का बेसब्री से इंतजार हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी अपने आने वाले इवेंट में पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी का यह लांच इवेंट सात सितम्बर को होगा। इस बात का खुलासा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में किया गया है।
यह भी पढ़ें :- टच आईडी पावर बटन और ओलेड स्क्रीन के साथ आएगा एप्पल मैकबुक प्रो
एप्पल मोबाइल का लेटेस्ट आईफोन
लॉन्च इवेंट आमतौर पर सितंबर महीने के पहले दो हफ्ते के अंदर ही आयोजित होते हैं। ऐसे में नई जानकारी भरोसेमंद लगती है।
यह रिपोर्ट मार्क गर्मन की है जिन्हें एप्पल से संबंधित विश्वसनीय खबरों के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस इवेंट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें :- प्रिज्मा को आई शर्म, जारी किया ये लेटेस्ट फीचर
साथ ही आने वाले आईफोन में इस्तेमाल किए गए कथित ए10 प्रोसेसर की तस्वीरें भी लीक हुई हैं।
इन तस्वीरों को चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर साझा किया गया है। प्रोसेसर का नाम तो कंपनी की पुराने प्रोसेसर के नामांकरण से मेल खाता है।
इसके अलावा कंपनी द्वारा नए मैकबुक प्रो पर भी काम किए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि, इस रिपोर्ट में नए मैकबुक मॉडल को आईफोन लॉन्च इवेंट में नहीं पेश किए जाने की बात कही गई है।