टच आईडी पावर बटन और ओलेड स्क्रीन के साथ आएगा एप्पल मैकबुक प्रो

एप्पल मैकबुक प्रोएप्पल मोबाइल कंपनी की ओर से इस साल बाजार में आने वाली डिवाइसों में सबसे बेहतरीन और अपग्रेड मैकबुक प्रो है। इस बात का खुलासा केजीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग शी कुओ ने किया। इनका यह भी दावा है कि एप्पल मैकबुक प्रो को 13 और 15 इंच के दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं इन दोनों वेरिएंट में ओलेड डिस्प्ले होनी की खबर है जो टच करने पर कमांड एक्सेप्ट करेगा।

एप्पल मैकबुक प्रो

अब 9टू5 गूगल ने ‘भरोसेमंद सूत्रों’ के हवाले से दावा किया है कि नए मैकबुक प्रो वेरिएंट में ओलेड फंक्शन की पैनल के अलावा एक टच आईडी पावर बटन भी होगा।

केजीआई विश्लेषक ने दावा किया कि नए मैकबुक प्रो सीरीज में यूएसबी टाइप-सी और थंडरबोल्ट 3 के अलावा तेज इंटेल स्काईलेक प्रोसेसर होगा। साथ ही इस वेरिएंट में एएमडी का नया 400-सीरीज पोलरिस ग्राफिक कार्ड शामिल होगा।

मैकबुक प्रो मॉडल के इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। जैसा कि इससे पहले आई केजीआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि नए मैकबुक लैपटॉप में टच आईडी सपोर्ट मिलेगा लेकिन इस फीचर से जुड़ी चुनिंदा जानकारी की कमी थी।

अब इस टच आईडी के पावर बटन में ही आने की खबरें हैं और इससे पहले पिछले आईफोन वेरिएंट में होम बटन में ही टच आईडी दिया गया था।

LIVE TV