लव जिहाद को लेकर सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, गैर जमानती होगा अपराध और…

लगातार बढ़ते मामलों के बीच लव जिहाद को लेकर कई राज्यों की सरकारें गंभीरता से विचार कर रही हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार जल्द ही बेहद कड़ा कानून लाने जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से बताया गया कि विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गैर जमानती अपराध होगा। इसी के साथ इसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान होगा। ज्ञात हो कि कर्नाटक और हरियाणा जैसे राज्य इससे पहले ही लव जिहाद के मामले पर कड़ा कानून लाने की बात कह चुके हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही यह विधेयक अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी को 5 साल तक की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब पीड़ित परिवार को धर्मांतरण की शिकायत करना भी जरूरी होगा, जिससे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

इतना ही नहीं लव जिहाद के मामले में सहयोग करने वाला भी दोषी माना जाएगा। इसी के साथ मामले में मुख्य दोषी के सहयोगियों को भी अपराधी की ही तरह देखे जाने का प्रस्ताव है। हालांकि प्रावधान यह भी किया जाएगा की शादी के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक माह पहले कलेक्टर के यहां आवेदन अनिवार्य हो।

LIVE TV