
यदि हम बात करें सनातन धर्म कि तो इस धर्म के लोगों के लिए हर एक दिन की अलग-अलग महत्ता होती है। प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित होता है। आज शुक्रवार है और कहा जाता है कि यह दिन माता लक्ष्मी का होता है। शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मान्यता यह भी है कि जो भक्त माता लक्ष्मी की सच्चे मन से शुक्रवार को पूजा करता है उसे संसार के हर एक सुख की प्राप्त होती है। जिन भक्तों को धन से संबंधी किसी भी प्रकार का दुख होता है वे इस दिन माता लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। यदि आप भी इस दिन विशेष पूजा कर माता को मनाते हैं तो आप इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। आपने यदि भूलकर भी इस दिन इन कामों को किया तो माता आपसे नराज हो जाती है जिसके कारण आपके घर दरिद्र का निवास होने लग जाता है। तो आइए जानते हैं क्या हैं वह विशेष चीजें जिन्हें हमें इस दिन भूलकर भी नही करना चाहिए।

1.यह भोजन ना खाएं
इस दिन जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनका व्रत रखता है उसे तामसिक आहार (मास, मदिरा) ग्रहण नहीं करना चाहिए। ना ही सिर्फ जो व्रत हो बल्कि हर व्यक्ति को इस दिन तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए। यदि आप इस दिन ऐसे आहार का सेवन करते हैं तो माता लक्ष्मी आप से नराज हो चली जाती है। इस कारण आप धन से भी वंचित हो सकते हैं। इसलिए आप शुक्रवार को सात्विक यानी शाकाहारी भोजन ही करें।

2.उधार (धन) लेन-देन से बचें
इस दिन किसी को भी उधार धन देने से माता लक्ष्मी नराज हो जाती है। कहा जाता है कि यदि इस दिन आपने किसी को भी धन दिया तो वह धन आपको वापस नही मिलता है। माता लक्ष्मी के नराज होने मात्र से ही आपके पास धन का अभाव तो होगा ही साथ ही जिस भी किसी को आपने धन उधार दिया है उस व्यक्ति से भी आपके संबंध खराब हो जाते हैं। इस लिए इस दिन किसी को भी उधार देने से परहेज करें।

3.माँ लक्ष्मी होंगी अप्रसन्न
यदि आपको अपने क्रोध पर नियत्रण नहीं है और आप अपने क्रोधवश किसी का भी अपमान कर देते हैं तो आपको अपनी यह आदत बदलनी होगी। यदि आप चाहते हैं कि आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो आपको किसी का भी आपमान नही करना चाहिए खास कर शुक्रवार के दिन। इस दिन आपको किसी भी कन्या, स्त्री, किन्नर को अपशब्द नही कहना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि स्त्रियों में माँ लक्ष्मी का साक्षात वास होता है। इस लिए आप अपने क्रोध में आकर किसी को भी अपशब्द कहने से बचें।

4.धन से हो जाएंगे वंचित
यदि आपकी भी रसोई साफ व स्वच्छ नही रहती तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि जिस घर की रसोई स्वच्छ नही होती माँ उस घर में वास नहीं करती। कहा जाता है कि जो घर साफ-सुथरा होता है व घर की रसोई स्वच्छ होती है माँ उसी घर में सुख, शांति, धन और वैभव देती है। यदि आपने रात के गदे बर्तनों को रसोई में छोड़ दिया तो ब्रह्म मूहर्त में विचरण करने वाली माँ आपके घर नही आती जिससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होने लग जाता है। तो भूलकर भी इस काम को ना करें खास कर शुक्रवार के दिन।

5.यह करने से आपको होगी हानि
शुक्रवार के दिन आप किसी को भी चीनी ना दें। कहा जाता है कि चीनी का सबंध शक्र के साथ चंद्र से भी होता है। यदि आप ने इस दिन किसी को भी चीनी दी तो आपका शुक्र कमजोर हो जाता है। शुक्र औतिक सुखों का स्वामी होता है आपके चीनी देने से शुक्र आपकसे नराज होते हैं। जिस से आपको आतिक सुखों से हाथ धोना पड़ सकता है। साथ ही माता लक्ष्मी के अप्रसन्न होने से आपकी आर्थिक दशा भी खराब हो जाती है। इस लिए आप किसी को भी शुक्रवार के दिन चीनी ना दें।
