बिना नंबर Save किये इस तरह देखें किसी का भी Whatsapp Status

आज हम आपको व्हाट्सएप की एक नई ट्रिक के बारें में बताने जा रहे हैं। जिस ट्रिक को आप में से बहुत लोग जानना चाहते होंगे। इस ट्रिक को जानने के बाद आप बिना किसी का नंबर सेव किये उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पाएंगे। तो आइए जानते हैं इस खास ट्रिक के बारे में-
यह तो आपको पता ही होगा कि किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले हमें उसका नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। लेकिन आपको इस ट्रिक के बाद यह करने की अवश्यक्ता नही पड़ेगी।

इस ट्रिक का करें इस्तेंमाल
यदि हम मान लें कि आपको 102030102030 नंबर को बिना सेव करे मैसेज भेजना है तो आपको यह करना होगा-

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर को खोलना होगा।
  • इसके बाद आप URL के स्थान पर wa.me/91 डालें और फिर बिना स्पेस दिए ही वह 10-digit का मोबाइल नंबर टाइप कर दे और जैसे ही मोबाइल नंबर टाइप कर देंगे तो आपकी यूआरएल कुछ ऐसी दिखेगी wa.me/91102030102030
  • आप जैसे ही इस जैसे ही इस यूआरएल पर जाएंगे तो जो अपने ऊपर 91 के बाद जो नंबर डाला है वह नंबर यदि व्हाट्सएप पर होगा तो आपके सामने मैसेज का बटन आ जाएगा और मैसेज पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो वह नंबर आपके व्हाट्सएप में खुल जाएगा।

तो कुछ इस तरह के सरल तरीके से आप किसी भी व्यक्ति के नंबर को सेव किये बिना ही उसे मैसेज कर सकते हैं। आप में से बहुत से लोग GB Whatsapp का भी प्रयोग करते हैं तो उन लोगों को बता दें कि इस ट्रिट को उनके अजमाने पर शायद काम ना करे। यह ट्रिक सिर्फ साधारण व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ही है।

नोट: अभी तक बिना नंबर सेव किये बिना आप किसी का भी स्टेटस नही देख सकते हैं और ना ही अभी तक कोई भी ऐसी ट्रिक नही बनी है। यदि आगे ऐसी किसी भी ट्रिक की जानकारी हमें मिलती है तो हम आप तक उसे सबसे पहले लाएंगे।

LIVE TV