4 दिन सुरंग खोदने के बाद भी बोर वेल में फसे बच्चे तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम असफल, खोदाई जारी

मध्य प्रदेश, निवाड़ी। एमपी के निवाड़ी जिले के सौतपुरा गांव में कुछ दिनों पहले बोर वेल में एक बच्चा फस गया था। जिसकी खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें बच्चे को रेस्क्यू करने में लग गयीं। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने 4 दिन पूर्व बच्चे को बचाने के लिए सुरंग बनाना शुरु किया था। लेकिन अभी तक सिर्फ 70 फीट तक ही खोदाई हो पाई हैं वहीं 5 से 6 फीट खोदना बाकी है। जानकारी के मुताबिक बच्चे ने बीते 4 दिनों से कुछ भी नही खाया है जिसके कारण वह अचेत अवस्था में है। इस की खोदाई जेसीबी व एलएनटी की मशीनों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बोर वेल के आस-पास ग्रामीणों को भी आने से मना करने के साथ ही बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। प्रशासन के साथ ही पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं जब पुलिस के अधिकारियों से खोदाई के शेष समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी 5 से 6 घंटों का समय लग सकता है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को सुबह करीब 9 बजे एक 4 वर्षीय बच्चा बोर वेल में फस गया था जिसको निकालने में जुटी टीमों के हाथ अभी तक सिर्फ असफलता ही लगी है।

यह है पूरी घटना
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सैतपुरा गांव में रहने वाले स्थानीय ग्रामीण हरिकिशन कुशवाहा का पुत्र प्रहलाद कुशवाहा एक बोर वोल में गिर गया था। दरअसल, 4 वर्षीय प्रहलाद अपने स्वजनों के साथ सुबह 9 बजे अपने खेत पर गया था। स्वजनों ने 5 दिन पहले अपने खेत में 9 इंची बोर 200 फीट कराया था। बच्चे के पिता खेत में केसिंग डलवाने के लिए गये थे जिन के साथ प्रहलाद भी मौजूद था। बच्चे के पिता ने बताया कि वह केसिंग डलवाने के लिए पाइप लेने गए थे इसी बीच उनका बच्चा खेलते-खेलते बोर वोल के पास चला गया। कुछ देर बाद लौटने पर पता चला कि उनका बेटा प्रहलाद बोर वोल में गिर गया है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पूरे गांव में हलचल मच गई।

LIVE TV