
देश का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TKMKOC) के प्रमुख कलाकार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ जेठालाल ने अपने ही शो पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, यह पूरा मामला तब का है जब दिलीप जोशी स्टैंडअप कॉमेडियन सौरभ पंत (Sorabh Pant) के पोडकास्ट में गए थे। वहां उन्होंने बताया कि ‘रोजाना एपिसोड दिखाने के कारण शो के लेखकों पर बड़ा दबाव पड़ रहा है। ज्यादा एपिसोड दिखाने का शो की क्वालिटी पर असर साफ नजर आ रहा है।’ इसके साथ ही जेठालाल ने बताया कि ‘जब आप का ध्यान एपिसोड की संख्या पर होता है तब ही एपिसोड की गुणवत्ता प्रवावित होती है। पहले हमें केवल सप्ताह में एक बार आया करते थे जिस के कारण लेखकों को महीनें सिर्फ 4 एपिसोड बनाने होते थे और उनको पर्याप्त समय मिल जाता था। पर जब फोकस एपिसोड की संख्या पर हो गया तो गुणवत्ता का प्रभावित होना तय है।’

जेठालाल ने बताया कि यह धारावाहिक बनाना एक फैक्टरी में काम करने जैसा हो गया है जहां आपको रोजाना आना ही है। लेखकों हर रोज एक नया विषय खोजना होता है, वे लोग भी हमारी तरह मनुष्य ही होते हैं। यह कहते हुए जेठालाल ने कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नही हूं कि जब आप किसी शो को इतने लंबे समय तक रोजाना करोगे तो सभी एपिसोड एक समान क्वालिटी के नहीं हो सकते हैं। कुछ एपिसोड की क्वालिटी कॉमेडी के लिहाज से उस स्तर की नहीं होती है।’

आपको बतादें कि अभी हालही में तारक मेहता शो के कुल 3000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं जिसकी खुशी में इस शो के सभी कलाकर व टीम इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) के शो में उपस्थित हुई थी। डांस शो के दौरान असित कुमार मोदी (निर्माता TKMKOC) को नई दया बेन मिल गई हैं। शो के बीच एक कंटेस्टेंट रुतुजा रुनारकर ( Rutuja Junnarkar) को नई दया बेन बनाने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर के जजेस से प्रस्ताव रखा। आपको बता दें कि असित कुमार मोदी नई दया बेन की खोज इस लिए कर रहे हैं क्योंकि दया बेन (दिशा वकानी) ने इस शो को 3 साल पहले छोड़ दिया था। जिसके बाद सभी को नई दया बेन की तलाश है। लगता है निर्माता असित कुमार मोदी की यह तलाश इस डांस शो पर आने से पूरी हो चुकी है।
