
आज यानी शुक्रवार को सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं कल सोमे के भावों ने उछाल मारी थी। यदि बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो सुबह 10:40 बजे दिसंबार में डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 51,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। बीते दिन सोने के भाव में 0.38 फीसद की बढ़त हुई थी वहीं आज गिरावट दर्ज की गई। यदि हम बात करें सोने के वैश्विक स्तर की बजार के बारे में तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.06 फीसद की कमी के साथ 1,912.10 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में कमी नही दर्ज की गई। साथ ही घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। बतादें कि सुबह शुक्रवार को दिसंबर वायदा के अनुसार MCX पर चांदी की कीमत बढ़ कर 64,460 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। यदि बात करें वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी चांदी की कीमतों ने बढ़त दिखाई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार चांदी का वैश्विक स्तर पर वायदा भाव 0.15 डॉलर बढ़त के साथ 30.49 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।