आयकर विभाग ने कई राज्यों में छापेमारी की, हाथ लगे करोडों की नकदी सहित कीमती आभूषण

सोमवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सोमवार को कई जगहों पर जापेमारी की। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि छापा मारने के बाद आयकर विभाग के हाथ करोड़ों की नगदी व कीमती अभूषण लगे हैं। आयकर विभाग ने इस छापे के माध्यम से फार्जी बिलिंग के जरिए भारी संख्या में नकदी के उत्पादन करने वाले रैकेट को धर दबोचा है। साथ ही आयकर विभाग इस रैकेट के सभी व्यक्तियों के बड़े नेटवर्कों तक पहुंच चुकी है।

बतादें कि आयकर विभाग ने इन छापों को दिल्ली-एनसीआर, हरियाण, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में करीब 40 परिसरों में अंजाम दिया है। यदि बात करें आयकर विभाग की गणना की तो इसके मुताबिक 2.40 करोड़ रुपये की नकदी समेत कुल 2.90 के कीमती आभूषण जब्त किए गए हैं। साथ ही यह भी बताया कि 17 बैंक लॉकरों की भी जानकारी मिली है जिसका अभी संचालन होना शेष है।

सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि आयकर विभाग द्वारा दिल्ली-एनसीआर, गोवा, हरियाण, पंजाब और उत्तराखंड में एंटी ऑपरेटर संजय जैन और उससे जुड़े समस्त लाभार्थियों के कुल 40 ठिकानों पर ताबड़ तोड़ छापा मारा है।

LIVE TV