थमने का नाम नही ले रही हैं कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए चौका देने वालें आकड़े
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.6 करोड़ के पार पहुंच गई है. कोरोना महामारी से अब तक 11.23 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं भारत में इस महामारी के मरने वालों की संख्या 1.15 लाख के पार जा चुकी है. देश में 76.51 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जिसमें से 67.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 7.4 लाख लोगों का इलाज अभी भी जारी है.
दिल्ली में 3579 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस से 3579 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 41 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कुल मामले 3.36 लाख के पार चले गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 6081 पहुंच गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कल 56,593 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 23,922 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. एक दिन पहले संक्रमण का उपचार कराने वाले लोगों की संख्या 22,570 थी. दिल्ली में कुल मामले 3,36,750 हैं.
बिहार में 2 लाख पार कोरोना केस
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की कुल संख्या 1,011 हो गई और अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,06,961 हो गई. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,837 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,961 हो गए हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,41,294 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 1,100 मरीज ठीक हुए. बिहार में अब तक 93,89,946 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,94,889 मरीज ठीक हो गए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 11,060 मरीजों का इलाज जारी हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.17 प्रतिशत है.
केरल में 6,591 नए केस
केरल में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 6,591 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 3,40,472 हो गया. वहीं 24 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,206 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी.
फिलहाल यहां 91,922 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 2,60,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. शैलजा ने बताया कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 896, कोझीकोड में 806,मलप्पुरम में 786 और एर्नाकुलम में 644 नए मामले सामने आए. वर्तमान में 2,76,900 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इनमें से 23,472 लोग अस्पतालों में हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,901 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े…
24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 61,775
24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 717
कुल कोरोना मामले- 76,51,108
एक्टिव केस- 7,40,090
ठीक हो चुके लोग- 67,95,103
कुल मौतें- 1,15,914