क्या शिवसेना जॉइन करेगी एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ?
बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस पायल घोष के साथ चल रहे विवाद के कारण अभिनेत्री रिचा चड्ढा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में खबर आ रही थी कि दोनों अभिनेत्रीयों ने आपसी समझौते से अपने बीच हुए विवाद को खत्म कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक खबरे आ रही थी कि रिचा चड्ढा जल्द ही राजनीति जॉइन कर सकती है।
आपको बता दें, ऋचा चड्ढा ने एक व्यक्ति को ट्विटर पर जवाब देते हुए तीर और धनुष का इमोजी बना दिया था, जो कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह है। इसी को लेकर एक यूजर ने ऋचा से पूछा, ‘क्या आप शिवसेना में शामिल होने वाली हैं? आपने पहले अपने ट्वीट में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को बनाया था।’
वहीं यूजर के इस सवाल पर ऋचा चड्ढा ने अपनी सफाई में लिखा, यह एक पूरी तरह से अलग बात है। इसके बारे में मुझे भी हाल ही में पता चला है। ये #TeamBaan (टीम बाण) का प्रतीक है।’