अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां पर निशाना सधाते हुए कही ये बात

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है। अखाड़ा परिषद  के मुखिया महंत नरेंद्र गिरि ने अपने बयान में कहा, राधे मां न तो कोई संत हैं ,न ही कोई तपस्विनी है और ना ही अब वो किसी भी अखाड़े से ताल्लुख रखती है। कुछ समय पहले वह जूना अखाड़ा में महामंडलेश्वर पद पर थी पर उनके हाव-भाव ठीक ना होने की वजह से उन्हें अखाड़े से निकाल दिया गया।

वहीं महंत ने आगे अपने बयान में आगे कहा,  राधे मां को न तो किसी धर्म की जानकारी है,और न ही किसी धार्मिक शास्त्रों और पुराणो का गयान है। वह बस नाचना और गाना जानती है। यह चीजे उन्हें न तो कोई धार्मिक व्यक्ति बनाती है और न ही किसी धर्म के लिए उपदेश देने का हक देती हैं।आपको बता दे कि, कुछ समय पहले ख़बरे आ रही थी कि राधे मां बीग-बॉस के सीज़न 14 में नजर आएगी ।

जिसके कुछ वक्त बाद सलमान खान ने ये साफ कर दिया था कि वो शो का हिस्सा नहीं है। वो तो केवल घर के लोगों के आशिर्वाद देने गई थी। जिससे नराज होकर अखाड़ा परिषद के सदस्यों ने लोगों से गुजारिश की है कि वह राधे मां को किसी संत, सिद्ध आत्मा या फिर किसी अखाड़ा से संबद्ध करके न देखें और न ही कोई सिद्ध पुरुष इनके साथ कोई काम करेगा।

LIVE TV