राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल मैनेजर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के एक स्कूल में राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ टीचर्स ने स्कूल में राष्ट्रगान गाने की पाबंदी लगा देने पर इस्तीफा दे दिया था।
राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने को मैनेजर ने ठहराया था सही
गौरतलब है कि इलाहाबाद के सादियाबाद इलाके में चलने वाले एमए कान्वेंट स्कूल में पिछले बारह सालों से राष्ट्रगान पर पाबंदी लगी हुई है। यहां के मैनेजर जियाउल हक़ का कहना है कि राष्ट्रगान में भारत भाग्य विधाता शब्द इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ है, इसलिए वह अपने स्कूल में इसे गाने की इजाजत नहीं देते। मैनेजर जियाउल हक़ ने यह बात मीडिया के सामने दोहराते हुए राष्ट्रगान पर पाबंदी के फैसले को सही ठहराया था।
जिसके बाद स्कूल को सीज कर दिया गया है और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल सीज होने से 400 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।