एंजेलिना जॉली खुद कभी कॉलेज नहीं गईं, अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी

एंजेलिना जॉलीलॉस एंजेलिस| जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली वाशिंगटन में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय की एक कक्षा में पढ़ाएंगी।

गत मई महीने में 41 वर्षीया एक्ट्रेस ने कहा था कि वह विंटर सेसन  में (अगस्त से दिसंबर तक) प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में पढ़ाएंगी।

एलएसई जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय का अनुषंगी संस्थान है।

यह भी पढ़ें; शिवाय का ट्रेलर रिलीज होते ही 14 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज, फिल्‍म तो अभी बाकी है

एक सूत्र ने यूएसमैगजिन डॉट कॉम से कहा, “अब वह उसी अतिथि स्थान जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगी।”

एंजेलिना जॉली बनेंगी गेस्ट प्रोफेसर

हालांकि जॉली खुद कॉलेज नहीं गईं, लेकिन वह अपना ज्ञान व्याख्यान, कार्यशाला और महिला, शांति एवं सुरक्षा पर केंद्रित शोधों में साझा करेंगी। ये विषय उनके दिल के करीब हैं।

यह भी पढ़ें; लंबे इंतजार के बाद आखिर फाइनल हो गई जग्‍गा जासूस की रिलीज़ डेट

ये विषय अंतर्राष्ट्रीय स्तर अनोखे हैं, जिसे गत साल जॉली और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग ने शुरू किया था। हेग भी एलएसई में एक अवैतनिक अतिथि प्रोफेसर के रूप में सेवा देंगे।

LIVE TV