Hathras Case: पीड़ित परिवार छोड़ना चाहता है गांव, जानें वजह

हाथरस कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इन्हीं सबके बीच पीड़ित परिवार का बड़ा बयान सामने आया है। गैंगरेप पीड़िता के परिवार का कहना है कि उन्हें आरोपी पक्ष से डर लग रहा है जिसके चलते हुए गांव छोड़ना चाहते हैं । पीड़ित परिवार का कहना है कि हम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है हमें धमकी दी जा रही है ।

इसी सबके बीच यूपी सरकार ने बिटिया के घर गांव की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं साथ ही हर आने जाने वाले की पड़ताल की जाएगी घटना के बाद पीड़िता के घर में लगातार नेताओं का आना जाना लगा हुआ है।

आरोपी पक्ष के लोग आने जाने वाले का विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं इसी दौरान भीम आर्मी के चंद्रशेखर को धमकी दी जा चुकी है आप सांसद के ऊपर साहिब से की जा चुकी है ऐसे में पीड़ित परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है और लगातार गांव छोड़ने की कोशिश में है पीड़िता के भाई ने कहा कि आरोपी पक्ष की ओर से की जा रही पंचायत से उन्हें डर लग रहा है ऐसे में गांव में रहना ठीक नहीं समझ रहे हैं कि सरकार उन्हें शहर में आवाज देगी तब वहां जाकर रहने लग जाएंगे।

LIVE TV