IPL 2020 MI vs RR Live: मुंबई ने जीता टाॅस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन का 20वां मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले गेंदबाजी करेगी।

मुंबई की टीम 5 मैच में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, तो वहीं राजस्थान की टीम 5 मैच में 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों की नजर मैच जीतकर अंक तालिका में ऊपर पहुंचने की होगी।

मुंबई की बात करें तो उसकी अच्छी बात यह है कि एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और उसके सभी खिलाड़ियों ने समय पर योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, जबकि क्विंटन डिकॉक ने फॉर्म में वापसी की। कीरोन पोलार्ड भी अच्छा खेल रहे हैं, जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी मैच विनर साबित हो रहे हैं। तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड ने अपना जलवा दिखाया है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास सुरेश रैना का एक आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफसेंचुरी जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रोहित शर्मा ही हैं। अगर इस मैच में रोहित पचासा लगाते हैं, तो वो रैना से आगे निकल जाएंगे। रैना और रोहित दोनों के खाते में फिलहाल 38-38 हाफसेंचुरी है।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

LIVE TV