सामने आया बेहद चौका देने वाला मामला, रात में हुई प्रेग्नेंट सुबह दिया बच्चे को जन्म

इस दुनिया में बहुत से ऐसे अजीब मामले सामने आते है जिन्हें सुनकर हम सन्न रह जाते है। आज हम आपको एक ऐसा ही बेहद चौंका देने वाला मामला बताने जा रहे है। यहां पर एक महिला रात में ही गर्भवती हो गई और अगली सुबह ही बच्चे को जन्म दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला ब्रिटेन से सामने आया है। 

रात में प्रेग्नेंट हुई 19 साल की लड़की:

यहां पर रहने वाली 19 वर्षीय एम्मलुइस लेगेट नाम की एक लड़की जब सोकर उठी तो अचानक उसका बेबी बंप निकल आय़ा और 45 मिनट के अंदर ही उसने बच्चे तो जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि जब ये सोकर उठी तो उसके पेट निकल आया था। लड़की को लेकर परिवार वाले आनन फानन में अस्पताल गए। लेकिन रास्ते में ही काम में बच्चे को जन्म दे दिया। इस पूरे मामले में 45 मिनट का समय भी नहीं लगा। 

वजह जानकर होंगे हैरान:

इस मामले में डॉक्टरों का मानना है कि लेगेट को बेबी बंप इसलिए नहीं आया की क्योंकि बेबी लोअर बैक में पल रहा था। डॉक्टर्स ने इसे बहुत ही साधारण बताया है। कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सामान्य है। फिलहाल बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं।

LIVE TV