गुरुद्वारा बंगला साहिब में केवल 50 रुपये में होगा MRI और CT SCAN
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को लंबी लाइन में खड़े होने के बाद भी मरिजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब ने केवल 50 रुपये में MRI और CT स्कैन जांचो के लिए सुविधा उपल्बध करवाई है। अब जांचों के लिए लंबा इंतजार कम हो जाएगा और साथ ही कम रुपय में जल्दी काम हो जाएगा । आपको बता दे कि सेंट्रल दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में जल्द ही लोगों को MRI और CT स्कैन की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है।
ऐसी सुविधा मुहैया करवाने के गुरुद्वारा बंगला साहिब देश का सबसे सस्ती MRI का पहला सबसे सस्ता डायलिसिस सेंटर गुरुद्वारा बन गया है। गुरुद्वारे में बने श्री गुरु हरकृष्ण पॉलिक्लिनिक में मशीन अगले महीने सेटअप की जासकता है। बताया जा रहा है कि दिसंबर से यह सुविधा जरूरतमंद लोगों को मिलेगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सूत्रों ने बताया कि एमआरआई स्कैन का रेट सिर्फ 50 रुपये तय किया गया है। सूत्रों का कहना है कि लेटेस्ट तकनीक वाली एमआरआई मशीन का ऑर्डर दे दिया गया है। गुरु हरकृष्ण पॉलिक्लिनिक में एमआरआई की 1.5 टेस्ला मशीन मंगाई गई है। वहीं रेट कार्ड भी तीन कैटिगरी में बांटा गया है। पहली कैटिगरी में 50 रुपये की नॉर्मल पर्ची काटी जाएगी। इसमें मरीज के पूरे पेपर चेक होंगे और गुरुद्वारा कमिटी के प्रेजिडेंट खुद मरीज का नाम सेंटर पर भेजेंगे।