सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए कहा अलविदा, जानें वजह

बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिवार और शुभचिंतकों को गहरा सदमा पहुंचा है। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। इस केस की जांच बड़ी जांच एजेंसियां जैसे, सीबीआई (CBI),ईडी (ED)और एनसीबी (NCB) बड़ी बारीकि से कर रही हैं। हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट के ज़रिए श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि, वह अब कुछ दिन सोशल मीडिया से दूर रहेंगी। श्वेता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस ट्वीट में श्वेता ने लिखा, “आप कितने भी मजबूत बने रहने की कोशिश करें, लेकिन एक समय पर दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं। मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी। उसे हंसते हुए या मजाक करते हुए नहीं देख पाउंगी। पता नहीं इस दर्द को भरने में कितना समय लगेगा। मैंने सोशल मीडिया से 10 दिन दूर रहने का फैसला किया है। इस दौरान मैं ध्यान और प्रार्थना करूंगी। वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें : एलोवेरा में हैं औषधीय गुण, इसके सेवन से बढ़ेगी फिटनेस, निखरेगी त्वचा

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के इस ट्वीट पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

LIVE TV