सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद कंगना रणौत और रवि किशन को बनाया निशाना | जिसमें जया बच्चन ने राज्यसभा में बोले कई विवादित बयान जया बच्चन ने नाम लिए बगैर रवि किशन और कंगना रणौत पर निशाना साधा।
अब शिव शेना ने जिसमें कई अहम बात बोली हैं शिवसेना ने बुधवार को अपने मुखपत्र ‘सामना’ में जया बच्चन की तारीफ की। उन्होने लिखा कि ऐसा कोई दावा नहीं करेगा कि हिंदुस्तान का सिनेमाजगत पवित्र गंगा की तरह निर्मल है। कुछ कलाकार दावा करते हैं कि सिनेमा जगत गटर है, हालांकि ऐसा भी कुछ नहीं कहा जा सकता।

राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा था कि ‘फिल्म उद्योग में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें।’ जया बच्चन ने आगे कहा कि बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों को उस थाली में छेद नहीं करना चाहिए, जिससे उनका पेट भरता है।

जया बच्चन ने बेबाकी से अपने महत्वपूर्ण विचार रेखते बोला की यह लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी करते हैं। पत्र में आगे लिखा है कि जया बच्चन ने अपने विचारों को कभी छुपाकर नहीं रखा। महिलाओं पर अत्याचार के मामले पर जया बच्चन ने बहुत भावुक होकर आवाज उठाई। ऐसे समय में जब बॉलीवुड में लाइट, कैमरा, एक्शन बंद है तब मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है। यह बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश है।
यह भी पढ़े :
इधर कंगना रनौत ने जया बच्चन से ट्वीट कर बोली की ‘क्या आप तब भी यही बात बोलतीं जब मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और उसका शोषण होता? क्या आप यही कहतीं अगर अभिषेक को डराया-धमकाया जाता और उत्पीड़ित किया जाता और वो किसी दिन फांसी पर लटके नजर आते? दूसरों के लिए भी सहानुभूति दिखाओ।’