अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे सुशांत के जीजा, कहा…….

बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिवार और शुभचिंतकों को गहरा सदमा पहुंचा है। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत केस की जांच बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियां बारीकि से कर रही है। हाल ही में सुशांत मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने लंबी पूछताछ और छानबीन करने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, सुशांत को न्याय दिलाने की लगातार मांग कर रही हैं, जिसके चलते अंकिता को कई चीज़ों का सामना भी करना पड़ रहा है।

इन दिनों अंकिता लोखंडे और शिबानी दांडेकर के बीच की अनबन सुर्खियों में है। दरअसल, शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया जो खूब वायरल हुआ। उस पोस्ट में शिबानी ने अंकिता लोखंडे के बारे में बात करते हुए लिखा कि, अंकिता लोखंडे सिर्फ 2 सेकेंड के फेम के लिए यह सब कर रही हैं। शिवानी के इस कमेंट का अंकिता लोखंडे ने भी बखूबी जवाब दिया है। अंकिता ने एक लम्बा-सा नोट लिखा।

यह भी पढ़ें : शाहरूख और दीपिका की दमदार जोड़ी फिर मचाएगी बिग स्क्रीन पर धमाल

इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसे लोगों को सफाई देने की जरूरत नहीं, जो आपकी जिंदगी में मायने नहीं रखते हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति भी अंकिता के सपोर्ट में उतरे हैं। अंकिता को सपोर्ट करते हुए विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

LIVE TV