
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वन्तूर को उनका स्केच ड्रा करके उन्हें गिफ्ट किया है। सलमान के इस अंदाज़ से लूलिया को काफी अच्छा फील हो रहा है। लूलिया ने कहा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह आपको कुछ गिफ्ट करे तो उस पल की कोई कीमत नहीं होती है।
सलमान खान का नया अंदाज़
हालाँकि सलमान खान की इंडस्ट्री में ब्वॉयफ्रेंड वाली इमेज कुछ ख़ास नहीं रही लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
लूलिया ने इस स्केच को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है बिना ये जानकारी दिए कि ये सलमान ने तोहफा दिया है। लेकिन बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस स्केच पर जो सिग्नेचर है वह सलमान खान का ही है।
लूलिया ने इन्स्टाग्राम पर लिखा “for a second try to see you through the eyes of a stranger, your loved one and an old friend#different #perspective #stillu #complex#uareadiamond #sketch #me #i❤️it #.”
गर्लफ्रेंड को रिझाने का यह सिलसिला काफी पुराना है, लेकिन अभी भी इसका चलन जबरदस्त तरीके से किया जाता है।
सलमान खान ने लूलिया की बढ़ाई सिक्योरिटी
सलमान का कहना है इन ख़बरों की वजह से लूलिया को मीडिया में बेवजह अटेंशन मिल रही है, जिसको रोकना बहुत ज़रूरी है।
सलमान ने लूलिया की सिक्योरिटी में कोई कसर नहीं छोड़ी है, बल्कि लूलिया की सिक्योरिटी को समय-समय पर चेंज करते रहते हैं।
ख़बरों के मुताबिक सलमान और उनकी टीम खुद लूलिया की सिक्योरिटी पर नज़र बनाए रखती हैं ताकि कहीं से भी लूलिया की कोई तस्वीर न लीक हो जाए।
हालांकि सलमान और लूलिया ने अपने रिलेशन के बारे में कभी भी ज़िक्र नहीं किया है, लेकिन आये दिन दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। इसलिए खबरें आने लगी थीं कि दोनों इसी साल शादी कर लेंगे।