
मुंबई. टेलीविज़न के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ के फैंस के लिए एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, एकता कपूर का बहुचर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ ऑफ एयर होने जा रहा है। पिछले कुछ समय में इस धारावाहिक के लीड एक्टर्स करण सिंह ग्रोवर और पार्थ समथान के इस शो को छोड़ देने की वजह से निर्माताओं के सामने कुछ दिक्कतें आ गई थीं, जिस कारण से सीरियल को पहले जैसी टीआरपी नहीं मिल पा रही थी।

अब खबरों की मानें तो इस धारावाहिक के निर्माताओं ने सीरियल को बंद कर देने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस सीरियल का अखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर 2020 को प्रसारित किया जाएगा। इस खबर से धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ के फैंस काफ़ी निराश हैं। आपको बता दें, ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की शुरूआत 2 साल पहले, यानि साल 2018 में हुई थी।
