यूपी पुलिस का खुलासा, महिलाओं का पहनावा है रेप की वजह
लखनऊ। यूपी में रेप की वारदातें रोजाना सुनने को मिलती हैं। इन बढ़ती वारदातों के पीछे का कारण जानने के लिए एक आरटीआई फाइल की गयी थी, जिसका जवाब यूपी पुलिस की मानसिकता को दर्शाने के लिये काफी है। यूपी पुलिस ने आरटीआई के जवाब में कहा कि लड़कियों का पहनावा और मोबाइल का इस्तेमाल रेप को बढ़ावा देता है।
इस जवाब से आप समझ सकते हैं कि यूपी की पुलिस महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा है। यूपी पुलिस के जवाब से साफ पता चलता है कि रेप के लिए वो महिलाओं को ही दोषी मानती है।
यह भी पढ़ें : महिलाएं होशियार हो चली हैं, ध्यान रखना : मुलायम
यूपी में रेप के लिए यह भी बताई वजह
आरटीआई में यह भी कहा गया है कि शिक्षा की कमी, फिल्मों में होता अंग प्रदर्शन, मंद बुद्धि और निर्धनता जैसे वे मुख्य कारण है जिनकी वजह से प्रदेश में रेप की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
मेरठ में आरटीआई पर काम करने वाले लोकेश खुराना ने आरटीआई के माध्यम से रेप की वारदातों का कारण पूछा। दिलचस्प बात यह है कि 345 थानों में से 304 थानों ने यही कारण बताए हैं। प्रदेश के सभी थानों के अधिकारीयों का मानना है कि रेप की वारदातों में इन्हीं कारणों से वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें : पहले दरोगा को रौंदा फिर चेक किया कि मर गया या नहीं
लोकेश खुराना ने महिलाओं के खिलाफ अपराध मामलों में प्रशासन द्वारा किए गए उपायों, प्रत्येक जिले में बलात्कार की संख्या, मामले में अब तक हुई गिरफ्तारी समेत दस बिन्दुओं पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर जवाब मांगा था। जिसके जवाब में ज्यादातर पुलिस स्टेशनों ने महिलओं के कपड़े और उनका फोन इस्तेमाल करने को इसका कारण बताया है।