
सुशांत सिंह राजूपत केस में लगातार सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को सीबीआई की टीम ने दूसरी बार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। हालांकि शनिवार को रिया से हुई पूछताछ को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें वायरल हुई।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि पूछताछ में सहयोग न करने पर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने रिया को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद ट्विटर पर कई ट्विट्स किये गये। जिसमें आरोप लगाया गया कि रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने इन अफवाहों को लेकर खुशी भी जताई।

झूठा निकला दावा
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह मैसेज पूरी तरह से झूठे निकले। अभी तक इस तरह की कोई भी बात दोनों ही पक्षों से सामने नहीं आई है जिसमें थप्पड़ मारे जाने की बात कही गयी हो। सिर्फ कुछ लोग इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। हालांकि सीबीआई की टीम ने सख्ती से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की यह सत्य है।