सुशांत केस में वह सवाल, जिनके जवाब देने में फंस गयीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की टीम की ओर से शनिवार को भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गयी। शुक्रवार को डीआईडीओ के गेस्ट हाउस में जहां रिया से 10 घंटे की पूछताछ की गयी थी शनिवार को भी उसी जगह पर उनसे 7 घंटे पूछताछ चली। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उस दौरान सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स को लेकर वायरल हुई चैट पर भी सवाल किए।

आपको बता दें कि शनिवार को दूसरे राउंड की पूछताछ दोपहर तकरीबन 2 बजे से शुरु हुआ। हालांकि रिया सीबीआई के पहले सवाल में ही फंस गयीं। सीबीआई ने रिया जो सवाल पूछे उसमें से कुछ यह हैं-

  • आप सुशांत की मौत के लिए खुद को कितना जिम्मेदार मानती हैं?
  • क्या आपकी अचानक से हुई बेरुखी सुशांत की मौत का कारण है?
  • अगर तुम्हारे जाने के बाद सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, तो तुम्हारे दिल में कुछ भी बताने का ख्याल आया क्या? अगर आया तो आपने किससे साझा किया?
  • क्या सुशांत ने कभी भी यह बताया कि वह अपने आप को खत्म कर सकता है?
  • आप सुशांत के साथ लिवइन ने थीं। एक पत्नी की तरह आप उनकी मानसिक हालत से अच्छी तरह से परिचित होंगी। फिर आपने अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाई। उसके बाद भी हम आपको सुशांत की आत्महत्या के लिए गिरफ्तार क्यों न करें?
  • अगर आप वास्तविकता में बेगुनाह हैं तो क्या आप किसी भी साइंटिफिक टेस्ट को करवाने के लिए तैया हैं?
LIVE TV