अंकिता लोखंडे ने किया सुशांत के मनपसंद गाने का खुलासा

मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा झटका लगा है। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। लेकिन अभी तक सुशांत की  मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई इस केस की जांच बहुत बारीकि से कर रही है।

आपको बता दें, अपने चहेते स्टार की याद में सुशांत के फैंस आज भी सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। जिसके चलते सुशांत के एक फैन ने उनके बचपन की एक तस्वीर शेयर की। फैन के उस पोस्ट के जवाब में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के फेवरेट गाने का खुलासा किया है।

दरअसल, ट्विटर पर सुशांत के एक फैन ने उनकी तस्वीर के साथ ‘दिल में मेरे आज क्या है’ गाने की कुछ लाइनें लिखकर अंकिता लोखंडे और सुशांत की बहन प्रियंका को टैग किया था। जिसके बाद इस ट्वीट पर अंकिता की नज़र पड़ी और अंकिता ने लिखा, ‘सुशांत का पसंदीदा गाना यह है। मेरे दिल में आज क्या है।’

LIVE TV