
मुंबई. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है और अब तक इस वायरस की कोई भी पुख्ता वैकसीन नहीं बन पाई है। इस संक्रमण से बचने का फिलहाल एक मात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के नियमों जैसे बार-बार हाथों को साबुन सो धोना, हाथों को अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र से सैनिटाइज़ करना, फेस मास्क का प्रयोग आदि। कोरोना वायरस से बचाव में मास्क एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में जनता के साथ सेलेब्स भी इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए सभी उपायों का पालन कर रहे हैं।

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अक्षय कुमार फोटोग्राफर पर भड़कते नज़र आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, मीडिया के कुछ लोग अक्षय की तस्वीरें खींच रहे होते हैं, उसी वक्त अक्षय कुमार एक फोटोग्राफर के मास्क को उनके मुंह की जगह गले में लटका देखते हैं, तो वह उस शख्स पर भड़क जाते हैं, और उस शख्स को मास्क को नाक पर लगाने को कहते हैं। अक्षय का यह वीडियो वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है।