
लद्दाख मसले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि वह चर्चा से नहीं डरते हैं। वह राहुल गांधी से कभी भी संसद में भारत-चीन के मसले पर बात कर सकते हैं। हालांकि जब जवान सीमा पर चीन का सामना कर रहे हैं उस समय ऐसे बयान नहीं देना चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन में खुशी हो। वहीं लद्दाख के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि अभी इस पर बात करने का सही वक्त नहीं है।

आपको बता दें जब अमि शाह से राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा संसद होनी है। चर्चा करनी है कोई डरता नहीं है चर्चा से। 1962 से अभी तक की स्थिति पर दो-दो हाथ हो जाए। लेकिन जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हों और सरकार उसको लेकर ठोस कदम उठा रही हो तो उस समय ऐसे बयान हीं देना चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी हो।
भारत लड़ने में सक्षम लेकिन ओछी राजनीति से दुख
अमित शाह ने कहा कि सरकार भारत के खिलाफ जो भी प्रोपगेंडा चल रहा है उससे लड़ने में सक्षम है। लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ऐसी राजनीति करते हो। सरेंडर वाले ट्वीट पर अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और राहुल को यह सोचना चाहिए कि उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन हैशटैग बनाकर इस्तेमाल कर रहे थे।