ऐसे बनाये घर में रवा डोसा, मिलेगा बेहतरीन स्वाद

  • 1 कप रवा/सूजी
  • 3/4 कप चावल का आटा
  • 1/4 मैदा
  • 1 बड़े चम्मच टुकड़े नारियल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2-3 हरी मिर्च , कटा हुआ
  • 1/4 कप धनिया
  • 1/2 मीडियम प्याज
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 3/4 पानी
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 1 टेबल स्पून घी

इन्स्टेन्ट रवा डोसा बनाने की वि​धि

  • 1.सब्जियों को काटकर एक बाउल में एक तरफ रख दें।
  • 2.एक बड़े बाउल में सूजी, चावल का आटा, मैदा और पानी डालकर मिक्स करें। इसे आधे घंटे के लिए एक तरफ रख दें।
  • 3.आधे घंटे के बाद इसमें प्याज़, हरी मिर्च, जीरा, नारियल के टुकड़े और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • 4.ए​क बड़ा नॉन स्टिक पैन लें और उसे मीडियम आंच पर रखें और इस पर अब थोड़ा घी डालें, घी गर्म होने का इंतजार करें।
  • 5.एक बार जब पैन गर्म हो जाए तो हल्की उंचाई से बैटर को इस पर डालें।
  • 6.अब जो छेद दिखाई दे रहे हैं उन पर बैटर डालकर भरें। थोड़ा सा तेल बाहर की तरफ डालें।
  • 7.एक बार जब किनारे ब्राउन होने लगे तो पलटने की मदद डोसे को अच्छी तरह सेकें साथ ही इस बात का ख्याल भी रखें की डोसा पैन चिपके नहीं।
  • 8.अब डोसे को दूसरी तरफ से 1 मिनट के लिए सेकें।
  • 9.जब डोसा पूरी तर​ह सिक जाए तो डोसे को पैन से उतार लें और उसे प्लेट में रखें।
  • 10.बचें हुए बैटर से इसी प्रकार और डोसे बनाएं।
  • 11.डोसे को नारियल की चटनी, लाल चटनी या फिर साभंर के साथ सर्व कर सकते हैं।

LIVE TV