आईटीबीपी के जवान में कोरोना के संकेत,कुछ दिन पहले ही आई थी टुकड़ी…
उत्तराखंड़। कोरोना वायरस का कहर चारो तरफ फैल रहा रहा है।उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में आईटीबीपी एक जवान में कोरोना जैसे लक्षण देखने को मिले हैं,जिसके बाद से जवान को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं।आपको बता दें कि हालही में यह टुकड़ी दिल्ली से जोशीमठ पहुंची है।
इस टुकड़ी शामिल एक जवान की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद जांच के लिए वह जिला अस्पताल में पहुंचा था। जवान को भर्ती कर स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल ब्लड टेस्ट के लिए भेज दिया है।
MP: इंदौर में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि, जिले में कोरोना के 1,568 मरीज पहुंचे
सीएमओ डॉ. केके सिंह ने बताया कि जोशीमठ से एक आईटीबीपी जवान स्वयं ही जिला अस्पताल में अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचा था। कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर उसे एहतियातन भर्ती किया गया है। बताया कि जिले में अब तक 25 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 23 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
आगे पढ़ें