MP: इंदौर में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि, जिले में कोरोना के 1,568 मरीज पहुंचे

देश में फैले कोरोना वायरस का कहर अभी तक जारी है. बात करें मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की जो इस समय महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है, वहां दो और मरीजों की मौत की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 76 हो गई है.

 

 

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 55 वर्षीय महिला और 59 वर्षीय पुरुष ने शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पिछले तीन दिन के दौरान आखिरी सांस ली।

रेलवे के ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ से सफर करने से पहले के नियम हुए जारी, ये करना होगा अनिवार्य…

श्री जड़िया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित होने के बाद दम तोड़ने वाली महिला मधुमेह और थायरॉयड सरीखी पुरानी बीमारियों से पीड़ित थी, जबकि पुरुष उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही जूझ रहा था।

 

सीएमएचओ ने बताया कि रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 23 और मरीज मिलने के बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,545 से बढ़कर 1,568 पर पहुंच गयी है।

 

 

इनमें से 350 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि रविवार सुबह की स्थिति में जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.85 प्रतिशत थी।

 

अब तक इंदौर में सबसे अधिक मौत

 

प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक लोगों की मौत इंदौर में हुई है। इंदौर में इस संक्रमण के कारण 74 लोगों की मौत हो गई है। उज्जैन में 27, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात—सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद में तीन, मंदसौर में तीन, रायसेन में दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर, बुरहानपुर, एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

 

खजराना गणेश मंदिर के पुजारी कोरोना संक्रमित, पूरे परिवार सहित हुए क्वारंटीन

 

प्रदेश में इंदौर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 30 नये मामले आये हैं। खबरों के अनुसार, खजराना मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट (नाना गुरु) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद खजराना गणेश मंदिर के पुजारी को भी पूरे परिवार सहित क्वारंटीन कर दिया गया है।

 

 

इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में संक्रमित लोगों की संख्या 1,545 हो गयी है, जबकि भोपाल में 526, उज्जैन में 147, जबलपुर में 92, खरगोन में 77, रायसेन में 57, धार में 51, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 35, बड़वानी में 26, देवास में 26, रतलाम में 16, मंदसौर में 35, मुरैना में 16, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 लोग संक्रमित हैं।

 

LIVE TV