SBIशेयर होल्डर्स के लिए चिन्ता की खबर,लग सकता है बड़ा झटका…

नई दिल्ली। अगर आपके पास SBI काड्रर्स के शेयर है तो पहले से ही सतर्क हो जाइए।आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड  इकाई और एसबीआई काड्रर्स पेमेंट सर्विसेज ने बताया है कि 31मार्च 2020 को उसकी बकाया उधारी 17,362.86 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान क्रिसिल और इकरा ने उसे उच्चतम क्रेडिट रेटिंग एएए/स्थिर दी.जानकारों का कहना है कि उधारी बरकरार रहने से शेयर बाजार में कंपनी के शेयर्स के ऊपर दबाव आ सकता है।

SBIशेयर होल्डर्स

दिन के कारोबार के दौरान 1.76 प्रतिशत बढ़कर 541.40 रुपये पर थे शेयर
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) द्वारा प्रवर्तित इस क्रेडिट कार्ड कंपनी (Credit Card Company) ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के अंत में उसकी उधारी के आंकड़े अनंतिम हैं और इनका लेखा परीक्षण होना है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान 1.76 प्रतिशत बढ़कर 541.40 रुपये पर थे।

आईसीए ने आगे बढ़़ाया हाथ, आर्थिक स्थिति से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटरों की सहायता करेग !

BSE पर 658 रुपये, NSE पर 661 रुपये पर लिस्ट हुआ था शेयर

गौरतलब है कि शेयर बाजार में एसबीआई कार्ड्स का शेयर 12.85 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. BSE पर कंपनी का शेयर अंतिम इश्यू प्राइस 755 रुपये के मुकाबले 97 रुपये की गिरावट के साथ 658 रुपये पर सूचीबद्ध (List) हुआ था. वहीं NSE के ऊपर शेयर 12.45 फीसदी की गिरावट के साथ 661 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन कारोबार के दौरान NSE पर शेयर ने 656 रुपये का निचला स्तर और 714.95 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया था. वहीं दूसरी ओर BSE पर शेयर ने 658 रुपये का निचला स्तर और 715 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया था. एसबीआई कार्ड ने अपने सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 10,340 करोड़ रुपये जुटाए थे।

LIVE TV