
मुरादाबाद। कोरोना संक्रमित पीतल कारोबारी की मौत की खबर सामने आई है। उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन करने के लिए पुलिस और मेडिकल की टीम पर पत्थरबाजी की गई। इन लोगों पर लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। पुलिस के द्वार इन लोगों को फोटो और वीडियो से पुलिस इनकी शिनाख्त कर ली गई।
इनकी तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे भी मारे हैं। लेकिन यह सभी घर छोड़कर फरार हैं। उधर मास्टर माइंड के बारे में भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। नवाबपुरा में हाजी मस्जिद के पास जहां मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव हुआ था उस पूरे इलाके के घरों में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद हैं।
पुलिस कार्रवाई के खौफ से नवाबपुरा क्षेत्र के ज्यादातर पुरुष जंगल के रास्ते पैदल ही गांव देहात में जा छिपे हैं। इस बीच डीएम और एसएसपी ने कहा है कि मास्टरमाइंड को दबोचने के बाद इन सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम पर पथराव करने वाले हर एक हमलावर को एनएसए की कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। लेकिन फिलहाल घटना के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी का इंतजार है।
दुनिया का सबसे पुराना रहस्यमय चक्र,जिसकी कहानी आज तक अनसुलझी हैं…
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बुधवार को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार किए गए सभी 17 आरोपी गुरुवार को जेल भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही 40 अन्य हमलावरों की भी शिनाख्त कर ली गई है। उनमें कई महिलाएं भी हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को बड़े पैमाने पर वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ मिले हैं जिनसे पत्थरबाजों के चेहरे पूरी तरह साफ हो गए हैं।
घटना के मास्टरमाइंड के बारे में भी पुलिस को काफी हद तक अहम सुराग मिल चुके हैं। घटना में शामिल बाकी हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। उधर पुलिस की शक्ति बढ़ने के बाद नवाबपुरा क्षेत्र में घरों पर सिर्फ महिलाएं, बच्चे और कुछ बुजुर्ग ही रह गए हैं।