
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो विधायकों ने मायावती पर टिकट के लिए पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है। बगावत करने वाले विधायक रोमी साहनी और ब्रजेश वर्मा ने अभी यह साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी में शामिल होंगे लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
रोमी साहनी ने कहा बसपा को खत्म कर देंगी मायावती
रोमी साहनी ने प्रेसकांफ्रेंस कर कहा कि मायावती ने उनसे टिकट के बदले रुपयों की मांग की। रोमी के अनुसार बसपा सुप्रीमो ने अपने लखनऊ स्थित आवास पर उनसे पांच करोड़ और ब्रजेश वर्मा से चार करोड़ रुपये मांगे। पैसे न दे पाने पर टिकट एक व्यापारी को दे दिया गया। विधायकों ने कहा कि बसपा में टिकट के लिए 10 करोड़ रुपये तक लिए जा रहे हैं।
बागी विधायकों ने कहा कांशीराम ने दिन रात मेहनत कर जिस पार्टी को खड़ा किया मायावती उसे धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं। बागी विधायकों ने यहां गालीकांड में बसपा नेताओं को गलत ठहराते हुए दयाशंकर का साथ देने की बात कही। बता दें कि रोमी साहनी पलिया सीट से विधायक हैं और ब्रजेश वर्मा बिलग्राम से विधायक हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और वरिष्ठ नेता आर के चौधरी ने भी बसपा का दामन छोड़ दिया था।