गांधी जी की हत्‍या पर सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का सबसे बड़ा खुलासा

गांधी जी नई दिल्‍ली। बीजेपी नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी फिर से अपनी फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उनकी इस वापसी से कांग्रेस सकते में आ गई है। मंगलवार को स्‍वामी ने गांधी जी की हत्‍या को लेकर राज्‍यसभा में कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। उन्‍होंने गांधी जी की हत्‍या पर तीन गंभीर सवाल भी किए।

गांधी जी की हत्‍या पर खुलासा

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि वह 15 अगस्‍त के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस कांफ्रेंस में वह गांधी जी की हत्‍या पर उठ रहे कई सवालों से संबंधित तथ्‍य पेश करेंगे। स्वामी ने कहा कि उन्होंने यूपीए सरकार के समय में राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कहा था कि गांधीजी को अंग्रेजों ने मारा था। स्वामी ने कहा कि उनके पास कुछ ऐसी जानकारियां है कि माउंटबेटन और जवाहर लाल नेहरू दोनों का यही मोटिव था।

वहीं इससे पहले गांधी जी की हत्या को लेकर राहुल गांधी के एक बयान पर भी विवाद चल रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस वालों ने गांधी को मारा। इस पर कोर्ट ने भी राहुल गांधी को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि गोडसे ने गांधी को मारा और संघ ने गांधी को मारा, इस बात का फर्क राहुल गांधी को समझना चाहिए। कोर्ट ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी या तो माफी मांगे या फिर केस झेलने के लिए तैयार रहें।

स्‍वामी ने यहां गांधी जी की हत्या से संबंधित तीन सवाल भी पूछे। तीनों सवालों से कांग्रेस को घेरने की रणनीति थी। स्वामी ने जो पहला सवाल किया वो था कि गांधीजी को कितनी गोलियां मारी गई थी। दूसरा सवाल था कि गांधी जी का पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं कराया गया था। जब उन्हें गोली लगी थी तो उन्हें बिरला हाउस में क्यों लिटाया गया था। स्वामी ने कहा कि इन सारे सवालों के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।

LIVE TV