MyGov ने Facebook के साथ लॉन्च किया कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट, कोरोना से जुड़ी जानकारी मिलेगी तुरंत

भारत सरकार इस वक्त संकट की घड़ी में हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हर कोशिश कर रही है लोग ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो जाएं और किसी भी प्रकार की गलती न हों. इसके लिए एक नई पहल की गई है. MyGov ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) के साथ मिलकर यूजर्स के लिए कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट को लॉन्च किया है.
चैट
यूजर्स इस चैटबॉट पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी. साथ ही MyGov का आधिकारिक पेज MyGov Corona Hub फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर है, जिसमें इस वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध है.
https://twitter.com/abhish18/status/1243248321398857733
बता दें कि कोरोना हेल्पडेस्क की जानकारी नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन सीईओ अभिषेक सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। अभिषेक सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह चैटबॉट फेसबुक मैसेंजर पर काम करता है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एक लिंक दिया है, जिसपर क्लिक करने पर आप सीधा मैसेंजर पर पहुंच जाएंगे। अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जो फेसबुक कोरोना हेल्पडेस्क की होगी। गेट स्टार्ट पर क्लिक करने के साथ ही यह चैटबॉट आपसे आपकी भाषा चुनने को कहेगा। भाषा चुनने के बाद एक वेलकम मैसेज आएगा और अब आप कोरोना वायरस से जुड़े सवाल इससे पूछ सकते है। वहीं, दूसरी तरफ भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर 011-23978046 और 1075 टॉल फ्री नंबर जारी किए हैं, जहां आपको आपात की स्थिति में मदद मिलेगी।

Facebook कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट की खास बातें

फेसबुक के इस चैटबॉट में आपको कोरोना वायरस की अपडेट, इसके लक्षण और इससे जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक टैब दिया है, जिसपर टैप करने से स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पेज ओपन हो जाता है। इस पेज में भी वायरस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है।

एयरटेल ने हाल ही में कोरोना वायरस रिस्क चेकर टूल किया लॉन्च

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए कोरोना वायरस रिस्क चेकर टूल लॉन्च किया है। यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूल को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (MHFW) की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
LIVE TV