ये घरेलु उपाय आपको घुंघराले बालों को कर देंगे चुटकी में स्ट्रेट, नहीं खर्च करने पड़ेंगे पार्लर में पैसे…

हर रोज़ एक जैसी हेयरस्टाइल बनाकर भी हम बोर हो जाते हैं. ऐसे में ये समझ नहीं आता कि क्या करें ऐसा कि कुछ अलग दिखें. जिनके घुंघराले बाल होते हैं उनके लिए तो ये और भी बड़ी समस्या है. ऐसे में कई बार ख्याल आता है कि बालों के स्ट्रेट कर लिया जाए. लेकिन उसके लिए या तो पार्लर जाना पड़ता है जहां बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं या फिर एक महंगा स्ट्रेटनर खरीदना पड़ता है. लेकिन बार-बार  स्ट्रेटनर का इस्तेमाल आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलु उपाय जो आपके इस काम को कर देंगे आसान और बनाएंगे आपको खूबसूरत…
बाल
बीयर का कमाल

बीयर के इस्तेमाल से चेहरे से लेकर बालों को बहुत फायदा होता है। इसमें मौजूद विटामिन बी बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ ही मजबूत बनाता है। बालों को सीधा करने के लिए पहले बेबी शैंपू से बालों को धो लें और उसके बाद बीयर से बालों को धोएं। एक घंटे बाद जब बाल सूख जाए तो फिर से बालों को फिर से शैंपू से धोकर उसमें कंडीशनर लगा लें। ऐसा लगातार एक सप्ताह तक करने से कर्ली बाल नेचुरली स्ट्रेट होना शुरु हो जाते हैं।
केले का मास्क

केला रूखे बालों को नमी देने के साथ ही पोषण भी देता है। केले के मास्क को बालों में लगाने के लिए दो केले को एक कटोरी में मैश कर लें। अब इसमें दो चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर नीचे सिरे तक लगाएं। बालों को गर्म तौलिए से ढंक लें। एक से डेढ घंटे बाद गुनगुने पानी से बालों को धोएं। इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगाने बालों पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।
अजवाइन गुणों का भंडार है। इसमें प्रोटीन से लेकर मिनरल्स तक मौजूद होते हैं। बालों को नेचुरल तरीके से सीधा करना है तो अजवाइन की पत्ती को तोड़कर धो लें और पानी में डाल कर उबाल लें। पानी छानकर बोतल में भर लें और रातभर के लिए फ्रिज में रख दें। सुबह बालों में लगाकर लगभग दो घंटे के लिए सूखने दें। फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
LIVE TV