मध्य प्रदेश के फ्लोर टेस्ट पर टिकी सभी की निगाहें, किसी भी करवट बैठ सकता है ऊंट

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में शुरू हुई सियासी हलचल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार से फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। लेकिन कमलनाथ की कांग्रेस पार्टी फ्लोर टेस्ट के मूड में नहीं नजर आ रही है। कहीं ना कहीं सरकार को लगता है वह फ्लोर टेस्ट को पास नहीं कर पाएगी। फ्लोर टेस्ट का निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे।

मध्य प्रदेश के फ्लोर पर

विधानसभा अध्यक्ष ने फ्लोर टेस्ट को बताया काल्पनिक
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने फ़्लोर टेस्ट के सवाल को काल्पनिक बताया था. इस तरह देखा जाए तो फ्लोर टेस्ट के मसले पर कमलनाथ सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं.

इस बीच खबर मिली है कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को होटल से बस में बैठाकर विधानसभा लाएंगे. दरअसल दोनों ही दलों को अपने-अपने विधायकों पर भरोसा ही नहीं है.

कांग्रेस विधायकों को जयपुर से लाया गया भोपाल, शाम को होगी विधायक दल की बैठक

विधनसभा के आस-पास वाले धारा 144 लगा दी गयी है. आज यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की क्या राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ़्लोर टेस्ट होगा या नहीं?

LIVE TV