NH8 पर पलटी बस, 3 की मौत समेत 22 घायल
राजस्थान के अजमेर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक बस के पलट ने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस अहमदाबाद से आ रही थी तभी NH8 पर ये भीषण हादसा हुआ. घायलों का इलाज JLN अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें, इससे पहले बूंदी जिले के लालसोगहा मेगा हाईवे पर नदी में एक बस के गिरने का मामला सामने आया था. इस हादसे में 25 लोगों के मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया था.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’