अस्पताल से गायब होकर कहीं आपके पास तो नहीं गया कोरोना वायरस का मरीज

दुनियाभर में कोरोना वायरस  के अब तक कई मामले सामने आए हैं. भारत से भी अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर डॉक्टर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस का संदिग्ध इलाज के दौरान भाग गया है. इस खबर से पूरे अस्पताल महकमें में हडकंप मच गया है. घटना ओडिशा की है. जानकारी के मुताबिक आयरिश का ये व्यक्ति भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर आया जहां चेकिंग के दौरान उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया.

कोरोना वायरस

इसके बाद उसे एसबीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. इस अस्पताल में उसे आइसोलेशन बोर्ड में रखा गया. इसके बाद जब डॉक्टर ने अपने स्टाफ से उसे जांच के लिए कमरे में लाने के लिए कहा तो स्टाफ ने पाया कि वो वार्ड में नहीं था. उसे जगह-जगह ढूंढा गया मगर वो कहीं नहीं मविा, आयरिश नागरिक के अस्पताल से लापता होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई जिससे और ज्यादा अफरा-तफरी मच गई.

अंबानी की होली पार्टी में पहुंचे निक और प्रियंका, सितारे दिखे अलग-अलग रंग में…

इसके बाद गुरुवार को मंगलाबाग पुलिस स्टेशन में नागरिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस व्यक्ति को ढूंढने में लगी है. वहीं उसके साथी से भी पूछताछ की जा रही है.

 

 

LIVE TV