रणदीप हुड्डा जल्द ही लड़ते नज़र आएंगे मार्वल के थॉर के साथ, कहा-ऐसा निर्देशक नहीं देखा जो…

बॉलीवुड के मशहूर और बेहतरीन कलाकार रणदीप हुड्डा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब वो हॉलीवुड में हाथ आज़माने जा रहे हैं. जल्द ही हम उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ देखेंगे जो 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी. क्रिस हेम्सवर्थ को हम सभी मार्वल स्टूडुयोज़ के थॉर के रुप में जानते हैं. मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स फिल्मों में इंफिनिटी वॉर और एंडगेम का निर्देशन करने वाले रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म को लिखा है. इसका निर्देशन अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे सैम हारग्रेव ने किया है.

 

रणदीप

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा करते हैं, ‘मैंने इस फिल्म में बहुत मारधाड़ की है। शायद मैं पहला हिंदुस्तानी अभिनेता हूंगा, जिसने किसी हॉलीवुड फिल्म में इतनी ज्यादा मारधाड़ की हो। फिल्म के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ, निर्देशक सैम हारग्रेव और लेखक रुसो ब्रदर्स के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ है।’

हिंदी सिनेमा की वो अभिनेत्री जिसने आजादी की लड़ाई में दिया साथ, किराए के घर में बिता दी जिंंदगी

अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए रणदीप कहते हैं, ‘मेरा किरदार फिल्म में एक विलेन जैसा ही है। वह पहले सेना में काम करता था, और बाद में गलत संगत में पड़ गया। फिल्म में एक्शन बहुत हैं, इसलिए हमें हर मारधाड़ के दृश्य से पहले दिन में दो बार रिहर्सल करनी पड़ती थी। ऐसा हमने लगभग 10 दिन तक किया। बाद में फिर आदत सी हो गई थी। इससे पहले मेरे ज्यादातर फिल्मों में किरदार नाटकीय ही रहे हैं। यह पहला मौका है जब मुझे खुलकर एक्शन करने का मौका मिला है। मैं यह जरूर कहूंगा, कि मैंने ऐसा निदेशक नहीं देखा जो एक तार पर लटककर मुझे निर्देश दे रहा हो।’

बता दें कि रणदीप हुड्डा को हाल ही में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में देखा गया था। वह सलमान की आगामी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ में भी नकारात्मक किरदार निभाते नजर आएंगे।

LIVE TV