हिंदी सिनेमा की वो अभिनेत्री जिसने आजादी की लड़ाई में दिया साथ, किराए के घर में बिता दी जिंंदगी

जब हम बात करते हैं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की तो उसमें दीना पाठक का नाम कैसे भूला जा सकता है. एक महान कलाकार और अदाकार दीना पाठक का जन्म गुजरात के अमरेली में 4 मार्च, 1922 को हुआ था. उन्होंने न केवल अभिनय की दुनिया में कदम रखा बल्कि आज़ादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने ताउम्र एक किराए के घर में बिताई.
दीना राठक
हालांकि उन्होंने अपने आखिरी दिनों में अपना घर खरीदा था. उनकी 11 अक्टूबर, 2002 को मुंबई में मृत्यु हो गई थी. दीना पाठक की बड़ी बेटी रत्ना पाठक शाह और छोटी बेटी सुप्रिया पाठक आज अभिनय की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. रत्ना की शादी नसीरुद्दीन शाह से हुई और सुप्रिया की पंकज कपूर से.
LIVE TV