दो बसों केआमने-सामने हुई भिड़ंत में 1 महिला की हुई मौत, 14 लोग घायल

REPORT-मुकेश कुमावत

 

राजस्थान–  लक्ष्मणगढ़ में  नेशनल हाईवे स्थित घड़सीराम पब्लिक स्कूल के पास दो बसों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई,जबकि 14 लोग घायल हो गये।

बस

इनमे सें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों कों उपचार के लिए सीकर के एस.के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस  के अनुसार मंगलवार सुबह पंजाब सें आ रही श्यामभक्तों की बस ने सामने खड़ी निजी बस को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों कों एंबुलेंस की सहायता से सीकर रेफर कराया गया।

 

 

LIVE TV