स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही, नाबालिग छात्रा का कराया गर्भपात, अस्पताल सील
जशपुर। जशपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 13 साल की छात्रा का गर्भपात करने वाले विराज नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.
वहीं गर्भपात करने वाली आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गई है. बता दें कि, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने विराज नर्सिंग होम पर छापा मारा और अस्पताल को सील कर दिया.
छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने के मामले में अब सियासत शुरू हो गयी है. पीड़िता से मिलने सांसद गोमती साय समेत कई बीजेपी नेता पीड़िता से मिलने उसके घर गए.
युगांडा का वो तानाशाह जिसको थी भारतीयों से नफ़रत, पीता था इंसानों का खून
जहां सांसद गोमती साय ने शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने पर चिंता जताई. सांसद ने पुलिस से पीड़िता के परिवार वालों को सुरक्षा और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार दिए करने के निर्देश दिए.