निर्भया मामले में दोषी पवन का नया हथकंडा, दायर की क्यूरेटिव याचिका
निर्भया मामले में दोषियों की डेथ वारंट एक बार फिर टल सकती है, क्योंकि दोषी पवन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की.
वहीं, बाकी तीन दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश की क्यूरेटिव और राष्ट्रपति के समक्ष दायर की गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है.
बता दें कि इससे पहले निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने पिछले दिनों कोर्ट द्वारा नियुक्त अपने कानूनी सलाहकार रवि काजी से मिलने से इनकार कर दिया था.
सीतापुर जेल में मच्छरों से परेशान आजम खान, बहु ने लगाई ध्यान रखने की गुहार
तीसरा डेथ वारंट जारी होने के बाद पवन कुमार के पास लंबित कानूनी उपायों के संबंध में उससे कोई बात नहीं हो पाई थी.
पवन के साथ अन्य दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह, अक्षय कुमार सिंह को एक साथ 3 मार्च की सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है.