प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में 45 दिनों से महिलाओं का प्रदर्शन जारी
REPORT-SYED RAJA/Prayagraj
एनआरसी और सीएए को लेकर एक तरफ जहां दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली तो वही प्रयागराज में बीते 45 दिनों से चला आ रहा विरोध प्रदर्शन शांति शांतिपूर्वक तरीके से संचालित हो रहा है।
प्रयागराज के रोशन बाग इलाके के मनसूर अली पार्क में मुस्लिम महिलाओं सहित सभी धर्मों की महिलाएं बीते 45 दिनों से लगातार सीएए, एन आर सी का विरोध कर रही हैं। इसी क्रम में अब कई शहरों से आई महिलाओं के साथ अब कई गांव से भी महिलाएं प्रदर्शन का हिस्सा बन रही हैं ।महिलाओं का कहना है कि दिल्ली में जो घटना हुई उससे वह आहत है लेकिन प्रयागराज में जो प्रदर्शन चल रहा है वह बेहद शांति पूर्वक है ।
प्रदर्शन में मौजूद सभी महिलाओं का कहना है कि सरकार इस कानून को वापस ले क्योंकि यह कानून हर मायने में गलत है। गांव से आई महिलाओं ने भी अब इस कानून का विरोध किया है और अब वह भी बढ़ चढ़के हिस्सा ले रही हैं । प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुष वर्ग भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बना हुआ है और बीते 45 दिनों से बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहता है।
प्रयागराज में खौफ की ज़िंदगी जीने को मजबूर समाजसेवी का परिवार, बदमाशों के हमले का सता रहा डर
45 दिनों से प्रदर्शन का संचालन कर रही सारा अहमद का कहना है कि जैसे-जैसे लोग को पता चल रहा है की ये कानून हमारे सविधान के खिलाफ है वैसे-वैसे हर समुदाय और हर जाति की महिलाएं अपनी आवाज बुलंद करने आ रही हैं ।उधर कौशांबी से आई छात्रा अंजली का कहना है कि सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे समाज में बटवारा हो रहा है।